मुंगेर: मुंगेर में उस वक्त एक दिल दहला देने वाले घटना घटी जब किशनगंज से बाबा धाम जा रहे कांवरिया की बस में करंट दौड़ गई। बस की छट पर रखा कांवड़ ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में वह आ गया, जिसके बाद करंट बस में दौड़ गई और एक युवक की मौत हो गई।दरअसल, किशनगंज के बनगामा गांव से करीब 62 कांवरियों का जत्था बस के माध्यम से सुल्तानगंज पहुंचा था।
सुल्तानगंज पहुंचने के बाद सभी कांवड़िया बस से उतर गए और जल भरने के लिए रवाना हो गए। खाली बस कच्ची कांवरिया पथ के शाहकुंड मोड के पास खड़ी थी।इसी दौरान 25 वर्षीय युवक राज, जो अपनी मां रीना देवी का साथ देवघर जा रहा था, वह बस के ऊपर कांवड़ रखने के लिय चढ़ा।
इसी दौरान बस के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।