सिविल सर्जन डा. साहिर पाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एएनएम के पहले बैच का एक दिवसीय प्रशिक्षण साकची स्थित सबल सेंटर में आयोजित किया गया. जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ने सभी प्रतिभागियों का परिचय कराते हुए उनका अभिनंदन किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के बारे में कहा कि कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर ईलाज करवाने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।
एक दिवसीय कुष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ने कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, एम डी टी का संसोधित उपचार मार्गदर्शन पर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया की पहला अप्रैल 2025 से पूरे देश में कुष्ठ रोग का नया संसोधित उपचार लागू किया गया. उन्होंने विस्तारपूर्वक नया संसोधित उपचार के बारे में अवगत कराया साथ ही शत प्रतिशत कार्यान्वयन करने अनुरोध किया. उन्होंंने सभी प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के कार्डिनल सिम्पटम्स, डायग्नोसिस, ट्रिटमेंट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की आज के प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की जरूरत है।
खगेन दास गुप्ता ने डीपीएमआर के अंतर्गत सेल्फ केयर तथा रिकंस्ट्राटिव सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ0 राजीव ने कहा कि सरकार के तरफ से चलाए जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं को कुष्ठ मरीजों तक भी पहुंचाने की जरूरत है. प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया. इस मौके पर जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के प्रधान लिपिक ऋ षिकेश गिरि, अनीता दास, त्रिलोचन, सबल सेंटर से सौमेन साहा आदि मौजूद थे।
