
मेहंसी थाना क्षेत्र के मंझन छपरा गांव के पास सोमवार की दोपहर करीब दो बजे एक लाइन होटल के पास एनएच-27- पर खड़ी एक यात्री बस से राज्य एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने लोडेड कार्बाइन के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। बस मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ जा रही थी।
गिरफ्तार अपराधी रेजा अहमद उर्फ किट्टू उर्फ संजर अली (40) समस्तीपुर जिले के ताजपुर का मूल निवासी है। अभी बेगूसराय जिले के सिघौल थाना क्षेत्र के नागदह गांव में रहता है। एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
उसने पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं। इसकी जांच की जा रही है। उसके पास से एक अवैध कार्बाइन, दो मैग्जीन, तीन कारतूस और एक एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया गया कि संजर अली खगड़ियां से हथियार लेकर मोतिहारी के लिए चला था। इसी बीच पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।