December 21, 2024

पटना सिटी अगान्कुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान बवाल काटने एवं प्रश्नपत्र लेकर भागने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वह सुपौल जिले का मनीष कुमार है, पटना में रहकर बबोपेोएससी की तैयारी करता है। उसके पास से परीक्षा हाल से गायब प्रशनपत्र का बंडल व एंड्रायड मोबइल भी जब्त किया गया है। थाना अध्यक्ष सोनोष कुमार ने बताया कि परीक्षा हाल से गायब प्रश्नपत्र का बंडल आरोपित छात्र के घार से बरामद किया गया। बंडल में 12 प्रश्नपत्र मिले हैं।

अगमकुआं थाना में इस मामले को लेकर गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेया झा ने बताया कि गात 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा बापू परीक्षा परिसर में हो रही थी। इस दौरान कुरा अज्ञात व्यक्ति परीक्षा परिसर के मुख्य द्वार के बाहर मुख्य सड़क पर हंगामा करने लगे। इसके बाद परिसर में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों को परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने लगे।

दंडाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया। करीय पुलिस अधीक्षक ने मामले को जांच व आरोपितों की धर-पकड़ को एसआइटी का गठन किया, जिसमें विशिष्ट आसूचना इकाई एवं अगमकुआं थाना को पुलिस को शामिल किया गया। इस टीम ने घटनास्थल पर लगे क्लोज कैमरों के फुटेज का अवलोकन कर मुख्य अभियुक्त को पहचान सुपौल जिला के जगात्पुर निवासी संजय कुमार झा के पुत्र मनीष कुम्मन के रूप में की। एएसपी ने बागाया कि मनीष वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *