December 14, 2024

बाढ़ के वेढ़ना के समीप बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, डीजल छानने के लिए होड़, बाद आइओसीएल की बरौनी-कानपुर पाइप लाइन में बदमाशों ने मशीन से छेदकर हजारों लीटर डीजल चोरी कर ली। मामले का उद्भेदन तब हुआ जब डीजीआर गार्ड क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। चोरों ने बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के समीप घटना को अंजाम दिया। पाइप लाइन से डीजल बहने की सूचना सुरक्षाकर्मियों ने आइओसीएल के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मौके से वाल्व, समेत अन्य उपकारण बरामद किए गए, जिससे तेल चोरी की जा रही थी। इस संबंध में आइओसीएल के अधिकारी ने थाने में मुकदमा कराया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अधिकारियों द्वारा अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है की घटना में कितने लीटर तेल की चोरी हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा पिछले कई दिनों से तेल की चोरी की जा रही थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों द्वारा पाइप लाइन के समीप बड़ा सा गड्‌ढा कर पाइप लाइन में छेद कर वाल्व और पाइप के सहारे तेल की चोरी की जा रही थी। आशंका है कि तीन दिसंबर से पाइप लाइन में छेद कर चोरी की जा रही थी। ‘डीजल लूटने को लगी ग्रामीणों की भीड़ बेढ़ना गांव के रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर रिसाव हो रहे डीजल पर पड़ी। इसकी सूचना. ग्रामीणों के बीच पहुंची। फिर क्या था ग्रामीण घरों से बड़े-बड़े गैलनऔर बर्तन लेकर खंधे में पहुंच गए। खंधे में पानी में बह रहा डीजल को लोग छानने लगे। ग्रामीणो ने बताया कि पानी के उपर डीजल छहला रहा था।

इस दौरान आइओसीएल की टीम पहुंची और पानी से तीन-चार टैंकलारी तेल छानकर अपने साथ ले गई। वहीं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बेल्डिंग कर दुरुस्त किया गया। देर शाम तक डीजल छानने में महिलाएं और बच्चे जुटे रहे।पाइप लाइन से बदमाशो द्वारा छेड़छाड़ कर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था उससे बड़ा हादसा होने से बच गया है। पाइप लाइन में तेल का बहाव काफी तेज गति से होता है। थोड़ी सी चूक होने के बाद छेद होते ही तेल तेजी से बाहर निकलने लगता है। इससे आग लग सकती है के और ग्रामीण प्रभावित हो सकते हैं। पूर्व में भी हुई है तेल चोरी की घटना : पाइप लाइन से तेल चोरी की घटना पूर्व में भी हुई है। पहले अथमलगोला के चंदा गांव में हुआ था। हालांकि इसमें चोरी करने वाले अपराधी भी पकड़ में आ चुके थे, लेकिन थाने से बदमाश भाग गया था। इसके बाद एक घटना इसी थाना क्षेत्र के बुज़रुक में हुई थी। हाल के दिनों में बाढ़ थाना क्षेत्र के दहौर गांव के समीप भी बदमाशों द्वारा पाइप लाइन में छेद कर तेल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था। इसी साल 17 फरवरी को लेमूआबाद गांव के निकट भी बदमाशों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *