January 9, 2026

मिसेज झारखंड 2025 का अवार्ड ले चुकी बिष्टुपुर की रहने वाली अशिमा कुमार अब मिसेज इंडिया बनने की तैयारी में जुट गई हैं. वे अपनी सुन्दरता, अपने फिटनेस के लिए खुद का केयर करना, अपने स्कीन, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के साथ अहम है खानपान को नियमित रखना मानती है। मिसेज झारखंड अशिमा कुमार ने प्रत्येक महिला के नाम संदेश में कहा कि असली सुन्दरता बाहरी दिखावे से नहीं बल्कि रोज की आत्म-देखभाल, अनुशासन व सकारात्मक सोच से निखरती है. वह अपने दिन की शुरुआत योग, प्राणायाम व कुछ शांत पलों के साथ करती हैं जिससे शरीर स्वस्थ और मन मजबूत रहे।

उनका कहना है कि संतुलित आहार, भरपूर पानी, समय पर भोजन व अच्छी नींद उनकी ऊर्जा व आत्मविश्वास की नींव हैं. वह स्किनकेयर में प्रतिदिन क्लेंजिंग, टोनिंग व मॉइस्चराइजिंग को जरूरी मानती हैं. उनका कहना है कि त्वचा को प्राकृतिक रूप से टाइट, स्वस्थ व चमकदार बनाए रखने के लिए फेशियल योगा भी नियमित रूप से करती हैं. उनका कहना है कि महंगी क्रीम नहीं बल्कि निरंतर देखभाल, साफ दिनचर्या व अंदरूनी खुशी ही असली ग्लो देती है. वह पूरी तरह से समर्पित व आत्मविश्वास के साथ  मिसेज इंडिया की तैयारी कर रही है।

यह सफऱ मुझे हर दिन खुद पर विश्वास करना, खुद को बेहतर बनाना व अपने सपनों के लिए मेहनत करना सिखा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला सिर्फ जिम्मेदारियां निभाने वाली नहीं बल्कि सपने देखने वाली, मजबूत, आत्मनिर्भर और अपने अस्तित्व पर गर्व करने वाली है. उन्होंने कहा कि खुद को समय दें, अपने स्वास्थ्य और सुंदरता को प्राथमिकता दें, खुद से प्यार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *