Flipkart अब एक नए सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है, जो क्विक कॉमर्स सेक्टर का हिस्सा होगा. इस सेक्टर में इंस्टेंट डिलिवरी की सुविधा मिलती है और कस्टमर को 10-15 मिनट में घर पर डिलिवरी मिल जाती है. फ्लिपकार्ट इसकी मदद से Instamart, Blinkit और Zepto को टक्कर देने जा रहा है. कुछ दिन पहले ही Flipkart UPI भी लॉन्च हुआ है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart की पैरेंट कंपनी Walmart आने वाले 6-8 सप्ताह यानी दो महीने के अंदर 10-15 मिनट के अंदर डिलिवरी की सुविधा शुरू करने जा रही.