टाप-5 की सूची में शामिल वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्ला के भाई समेत दो आरोपितों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया। आरोपितों में बिल्ला का भाई दिलीप कुमार उर्फ मन्नु राय (रामजीचक यादव गली, दीघा) और विनोद कुमार उर्फ बिलायती (पूर्वी लोहानीपुर, रेलवे हंटर रोड) शामिल हैं। उनके पास से कट्टा और कारतूस बरामद हुए। इसकी जानकारी एसडीपीओ (विधि-व्यवस्था, द्वितीय) दिनेश कुमार पांडेय ने रविवार को दी। एसडीपीओ ने बताया कि थानेदार ब्रजकिशोर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि रामजीचक के गंगा वली पार्क में दो युवक बैठे हैं। उनके पास हथियार भी है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। मन्नु राय पर दीघा में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत पांच मामले दर्ज हैं। वहीं, बिलायती पूर्व में कदमकुआं थाने से आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।