January 2, 2026

टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड सर्विसेज़ लिमिटेड  ने जमशेदपुर स्थित जुस्को ग्रीन में केक-कटिंग समारोह के साथ नए वर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत टाटा स्टील यूआईएसएल के पूर्व प्रबंध निदेशक स्वर्गीय श्री रितु राज सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। उनके मूल्यों पर आधारित नेतृत्व और संगठन में दिए गए योगदान को स्मरण किया गया। नवाचार और सेवा उत्कृष्टता पर उनका निरंतर ध्यान आज भी टाटा स्टील यूआईएसएलको मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस अवसर पर टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड सर्विसेज़ लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में अतुल कुमार भटनागर का स्वागत भी किया गया।

समारोह की शोभा टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक  टी. वी. नरेंद्रन की उपस्थिति से बढ़ी, जिन्होंने केक काटकर समारोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में टाटा स्टील एवं TSUISL के वरिष्ठ नेतृत्व, प्रमुख ग्राहकों के प्रतिनिधि तथा टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड सर्विसेज़ श्रमिक यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे। इनमें टाटा स्टील यू आईएसएल के चेयरमैन एवं कॉरपोरेट सर्विसेज़ के वाइस प्रेसिडेंट  डी. बी. सुंदरा रामम, टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड सर्विसेज़ श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि— संजीव चौधरी (अध्यक्ष) और  सैलेश सिंह (उपाध्यक्ष)—सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

सभा को संबोधित करते हुए  अतुल कुमार भटनागर ने कर्मचारियों के सतत प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें आने वाले वर्ष में एकजुट होकर अनुशासन और लक्ष्य पर केंद्रित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यह समारोह नए वर्ष 2026 की सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक बना और टाटा स्टील यू आईएसएल की अपने लोगों और सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *