नवादा में एक एटीएम ठग के घर पर छापेमारी के – दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, महंगी शराब की बोतलें व एक लग्जरी कार बरामद किया। घटना – सोमवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के – बुधौल गांव की है।
नालंदा की पुलिस नवादा पुलिस की सहयोग से देर रात बुधौल गांव के एक कथित एटीएम फ्रॉड विक्रम कुमार उर्फ बिट्ट के घर छापेमारी करने गयी थी। छापैमारी के दौरान आरोपित घर के पीछे से कूदकर भाग निकला।
उसके घर की तलाशी के दौरान पलंग के तहखाने से महंगी शराब की चार बोतलें बरामद की गयी। जबकि घर में लगी कार की तलाशी केदौरान 79 एटीएम कार्ड बरामद की गयी। पुलिस ने कार जब्त कर लिया। छापेमारी में नवादा नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव व नालंदा जिले के हरनौत के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा समेत दोनों थानों की पुलिस शामिल थी। 1.50 लाख की ठगी से जुड़ा है मामला मामला 01 लाख 49 हजार 870 रुपये की ठगी से जुड़ा है। वादी वेना थाने के दोसुत गांव के भोला शर्मा का एटीएम कार्ड बदल कर बदमाशों ने हरनौत बाजार के केनरा बैंक एटीएम से उक्त रुपयों की ठगी कर ली
थी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित विक्रम कुमार उर्फ बिट्टू उस घटना का अप्राथमिकी अभियुक्त है। दो प्राथमिकी नगर थाने में दर्जइस मामले में नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली प्राथमिकी शराब से जुड़े मामले में दर्ज की गयी। जबकि दूसरी प्राथमिकी बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड की बरामदगी से जुड़े मामले में दर्ज की गयी है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
