नवादा साइबर थाने की एसआईटी ने जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की कोचगांव पंचायत के सोरहीपुर गांव में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े अंतरजिला साइबर गिरोह का खुलासा किया है। प्रतिबिंब पोर्टल से मिले साइबर अपराधियों के नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर एसआईटी ने सोरहीपुर बागीचे में ऑनलाइन ठगी में लिप्त गिरोह के 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में नवादा के अलावा पटना, नालंदा व शेखपुरा जिले के भी युवा शामिल हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट देने वइनाम का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही थी। छापेमारी में 13 मोबाइल, 01 सिम, 56 पेज की कस्टमर डेटा बरामद की गई।