January 15, 2026

नाबालिग भाई-बहन को 24 घंटे बंधक बना पीटा, बिहार थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार मोहल्ले में चोरी के आरोप में नाबालिग भाई-बहन को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सोमवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चों को मुक्त कराया। इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। दोनों बच्चे सोहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बच्चों की मानें तो उन्हें शनिवार को बंधक बनाया गया था। पुलिस के आने से पहले ही आरोपित भाग निकला था।
बच्चों ने बताया कि आरोपित ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था। मारपीट की। आरोपित उनपर 70 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगा रहा था। साथ ही, रुपये लौटाने का दबाव बना रहा था। बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बच्चों को मुक्त कराया। उसके बाद दोनों को इलाज के
लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बच्चे नाबालिग हैं। उनके पिता का निधन हो चुका है। बच्चों की मां दूसरों के घरों में कामकाज कर जीवन-यापन करती है।
क्यों बनाया बंधक आरोपित के परिजनों की मानें तो शनिवार को दोनों बच्चे आरोपित की दुकान पर काम मांगने पहुंचे थे। दुकानदार थोड़ा इधर उधर हुआ तो बच्चों ने रुपये से भरा डिब्बा उठा लिया और भाग निकले। डिब्बे में 70 हजार रुपये थे। आरोपित को इस बात की जानकारी मिली तो वह बच्चों की तलाश में जुट गया। उसने दोनों बच्चों को पकड़ लिया। पकड़े जाने
पर बच्चों ने 30 हजार रुपये लौटा दिये। बाकी रुपये के बारे में कहा कि खर्च हो गये हैं। आरोपित गुस्सा हो गया और उन्हें कमरे में बंद कर बाकी रुपये मांगने लगा। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की। पूरी राशि लौटाने तक नहीं छोड़ने की बात कही। आखिरकार, सोमवार को इस बात की भनक लगने पर किसी ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दे दी। परिजनों ने यह भी कहा कि आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ दो दिन पहले दुकान से 70 हजार रुप चोरी हुए थे। बच्चों ने भी कैमरे पर चोन करने व रुपये खर्च करने की बात कबू कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *