म्यांमार के नागरिक ने शहर के व्यापारी और उसके बेटे पर चार करोड़ ठगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। म्यांमार के पबेडम टाउनशिप यंनगोन निवासी नवराज वाग्ले के मुताबिक वह विग्नेश ब्रदर्स कंपनी लिमिटेड का कर्मचारी है। वाग्ले भारत में कामकाज देखता है। उसकी कंपनी के जरिए दिल्ली के व्यापारी पंकज को ढाई करोड़ की सुपारी बेची गई थी। यह पैसा उसने वाग्ले को कैश दिया। यह पैसा शहर के सत्यदेव गंज निवासी हरेराम साह ने यह कहते हुए लिया कि वह उसके म्यांमार वाले खाते में डाल देगा। हरेराम ने पैसे भेजने का फर्जी प्रमाण मोबाइल पर भेज दिया। उसने दिल्ली के व्यापारी से भी डेढ़ करोड़ रुपये ले लिये।