
गया आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के राजवर्द्धन स्टेडियम में 26वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन हुआ। इसमें अफसर कैडटों ने सेना के कौशल व शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान और लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया कमांडेंट ओटीए ने किया। रोबोटिक म्यूल की परेड व केरल के प्रचीन कलारीपयडू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा, सैन्य बैंड की धुन व घुड़सवारी के विधिन्न रूपों का ऑफिसर कैडटों ने प्रदर्शन किया। 161 कैडेट्स तैयार आऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी आठ मार्च को 26वीं पासिंग आउट परेड की मेजवानी करेगा। यह परेड शॉर्ट सर्विस कमीशन, टेक्निकल इंट्री (पुरुष) – 62 वें कोर्स, टेक्निकल इंट्री (महिला)- 33वें कोर्स के 161 अफसर कैडेटों के लिए प्रशिक्षण के तहत तैयार किया गया है, जो पासिंग आउट परेड में शपथ लेंगे।