पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकेश मित्तल नवनिर्वाचित हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुरेश शर्मा लिप्पू को 46 मतों से हराया. चुनाव में मुकेश मित्तल को 413, सुरेश शर्मा लिप्पू को 367 व सीए विवेक चौधरी को 365 वोट मिले. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मुकेश मित्तल निर्वतमान अध्यक्ष भी हैं. समाज के लोगों ने एक बार फिर उनके कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें अध्यक्ष पद पर चुना है. इस बार का चुनाव मारवाड़ी समाज के लोगों के लिए खास रहा क्योंकि सुरेश शर्मा लिप्पू वर्तमान में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में सचिव भी है, जो अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे।
रविवार को बिष्टुपुर के जलाराम भवन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव कराया गया. सुबह करीब नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ उसके बाद शाम करीब 6 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. चुनाव में मारवाड़ी सम्मेलन के 1412 सदस्यों में 1148 सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किए. अध्यक्ष पद के लिए मुकेश मित्तल, सुरेश शर्मा लिपू व सीए विवेक चौधरी उम्मीदवार थे. 1148 मतों में से तीन मत रद्द हुए. एक मतदाता का मत पत्र ब्लैक था जबकि दो के मत पत्रों में डबल टिक थे. इसलिए चुनाव में 1145 मत वैध पाए गए। करीब डेढ़ घंटे के अंदर चुनाव परिणाम आया।
मतगणना के दौरान तीनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा टक्कर देखने के लिए मिला. एक ओर मुकेश मित्तल ने 413 मत, सुरेश शर्मा लिप्पू को 367 व सीए विवेक चौधरी को 365 मत मिले. इस मौके पर तीनों उम्मीदवारों के समर्थक सुबह से लेकर मतगणना तक डटे रहे. मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में मुकेश मित्तल के अध्यक्ष चुने जाने पर उनके समर्थकों ने खूब जश्न मनाया, उनके समर्थन में नारेबाजी की।
