
बाईपास थाना क्षेत्र के मरची पंचायत स्थित मरचा गांव के मुर्गी फार्म में दो दिनों के अंदर लगभग दो हजार से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। मुर्गी फार्म के संचालक विनोद सिंह ने बताया कि पहले दिन सोमवार को कुछ मुर्गियां मरीं तो चिकित्सक के पास ले गए।
वहां प्राथमिक जांच के बाद मुर्गियों में रानी खेत या बर्ड फ्लू होने की आशंका जताई गई है। सोमवार को चिरैयाटाड़ पुल के निकट निजी कंपनी में सैंपल की जांच कराई थी। मंगलवार को जब फार्म हाउस पर दाना देने पहुंचे तो और मुर्गियों को मरा पाया तो हवाई अड्डा के समीप वेटनरी कालेज के कुक्कुट पालन केंद्र में जांच के लिए सैंपल दिया है।
वहां दो दिन बाद रिपोर्ट मिलने की बात बताई गई। पीड़ित के अनुसार मुर्गियों की मौत से लगभग चार लाख से अधिक का नुकसान हो चुका है। जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मुर्गियों की मौत का कारण क्या है।