बौसी थाना क्षेत्र के पिलुआ गांव स्थित सुदामा विद्या निकेतन के करीब 24 से अधिक बच्चे विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़ गए। घटना मंगलवार शाम की है। विद्यालय के बच्चों ने शाम को जैसे ही नाश्ता किया एक के बाद एक लगातार बच्चे अचानक बीमार पड़ने लगे।
- बच्चों को सांस लेने में तकलीफ व गले में दर्द होने लगा। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक बच्चों को लेकर बौसी रेफरल अस्पताल पहुंचे। बच्चों की हालत को खराब होती देख उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया।
- इसके बाद कुछ बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी एवं उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो 14 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज एवं बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चों ने बताया कि दोपहर में चावल, दाल, सब्जी खायी थी। शाम में चूड़ा, मूढ़ी, सब्ज़ी खायी। खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी।