मूडीज ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत की ग्रोथ रेट अनुमान को बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था. साल 2023 में भारत के आर्थिक आंकड़े उम्मीद से कहीं बेहतर रहे हैं 2023 की चौथी तिमाही में भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट की गोथ रेट सालाना आधार पर 8.4 फीसदी रही है. ऐसे में पूरे 2023 के साल में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की दर से बढ़ी है.मूडीज ने कहा कि मजबूत जीएसटी (GST) कलेक्शन, बढ़ रही व्हीकल सेल्स, कंज्यूमर्स का भरोसा और डबल डिजिट की लोन ग्रोथ से पता चलता है कि शहरी मांग मजबूत बनी हुई है