
थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक नाबालिग लड़की की खेत में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को भड़क उठा। ग्रामीणों ने बिहारीगंज-बड़हरा मुख्य सड़क राजघाट, लाइन टोला व बिहारीगंज-बनमनखी रेल खंड के महिखण्ड हाल्ट के समीप – करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। साथ ही महिखंड हाल्ट पर शव रख प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे ग्रामीणों को एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। मृतका की मां ने बताया कि बेटी पशुओं के लिए चारा लेने बुधवार दोपहर खेत की ओर गई थी। थोड़ी देर बाद पता चला कि घर से पांच सौ मीटर दूर मक्के के खेत में उनकी बेटी का रक्तरंजित शव पड़ा है।