July 31, 2025

दानापुर थानांतर्गत न्यू गोसाईटोला त्रिमूर्तिनगर में डीराम डीएवी पब्लिक. स्कूल के समीप शुक्रवार को दोपहर अपराधियों ने घर के समीप ही इंटर के छात्र श्रवण कुमार (18) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी पैदल ही भाग निकले। 20 रोज पहले बाइक की टक्कर को लेकर श्रवण और नाबालिग आरोपितों के बीच मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिये हत्या की वारदात को अंजाम दिया मया।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपित के नाम का पता लगा लिया। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दानापुर थानेदार प्रशांत भारद्वाज नाबालिग मुख्य आरोपित के घर पहुंच गए। पुलिस के तल्ख तेवर को देखकर परिजनों ने आरोपित को वारदात के ढाई घंटे के भीतर ही आत्म समर्पण करा दिया। वहीं देर शाम श्रवण का अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजनों और जानने वालों ने बस पड़ाव के पास शव रखकर रोड जाम कर दिया। हत्या के विरोध में आगजनी करते हुए वाहनों का आवागमन भी ठप कर दिया गया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये शव को लेकर चले गये।

दियारा के विशुनपुर के मूल निवासी संतोष कुमार सपरिवार गोला रोड में न्यू गोसाईटोला त्रिमुर्ति नगर में रहते है। सुबह करीब 11 बजे संतोष कुमार का बड़ा पुत्र श्रवण अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक से कहीं जाने को निकला। वह घर से कुछ ही दूर गया था कि गली के पास पहले से अपने साथियों के साथ घात लगाए नाबालिंग मुख्य आरोपित ने श्रवण को बुला लिया। श्रवण बाइक से उतर कर उससे बात करने गया। फिर दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी दरम्यान लड़कों ने उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही श्रवण गिर पड़ा। किशोर ने उसकी आंख के नीचे और गले में दो गोलियां मारीं। श्रवण के दादा बृजनंदन राय ने बताया कि वह बलदेव इंटर स्कूल में पढ़ता था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां चंद्रवती देवी समेत अन्य परिजन खून-खराबेका कारणः बीते 27 अप्रैल को पुलिस कॉलोनी निवासी एक किशोर के साथ बाइक से धक्का लगने पर श्रवण के छोटे भाई के साथ मुख्य आरोपित की मारपीट हुई थी। उस वक्त श्रवण ने नाबालिग के साथ मारपीट की थी। नाबालिग की मां ने विशाल व श्रवण के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसी का बदला लेने के लिये नाबालिग मुख्य आरोपित ने श्रवण की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *