December 21, 2025

झारखंड तेलुुुगु ब्राह्मण समाज का वार्षिक मिलन समारोह कदमा स्थित एलडीएल सोसायटी परिसर में आयोजित किया गया जिसमें जमशेदपुर व आसपास के 400 अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एन वी आर मूर्ति ने की।

इस मौके पर संस्थापक महासचिव जी गोपाल कृष्णा ने समाज की एकजुटता और आपसी सहयोग पर बल दिया. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम की पत्नी शैलजा रामम भी शामिल हुई. उन्होंने संघ की ओर से समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खेल प्रतियोगिताएं, अंताक्षरी, संगीत, नृत्य व गायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर ट्रस्टी एन राजेश, जी एस आर. मूर्ति, अध्यक्ष एन वी आर मूर्ति, जी विजय लक्ष्मी, बी श्रीनिवास, जम्मी भास्कर, वाई. के. शर्मा, के. श्रीनिवास, वी राहुल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *