
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना से आई टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मधेपुरा जिले के मठाही पुलिस शिविर प्रभारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम मठाही शिविर प्रभारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के बाद सहरसा सर्किट हाउस ले गयी।
वहां निगरानी डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता विनोद कुमार मंडल ने एसआई मितेंद्र कुमार मंडल पर एक केस में पैरवी करने में दो लाख रुपए पर बात बनी। शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया। इसके बाद निगरानी थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान निगरानी केस में पैरवी के नाम पर घूस मांगने की पुष्टि के बाद पहुंची निगरानी की टीमके नाम पर 20 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
उन्होंने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में परिवाद दर्ज कराया। शिकायत की जांच के दौरान रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाए जाने के बाद टीम ने गिरफ्तारी की योजना बनाई। मंगलवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने निर्धारित राशि थानाध्यक्ष को सौंपी, उसी वक्त निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।