
पटना हाईकोर्ट स्थित एक कार्यालय में गुरुवार की सुबह आग लग गई। ज्यादा गर्म हो जाने के कारण कंप्यूटर से आग लगी और बाद में उसकी चपेट में आकर टेबल पर रखी करीब एक दर्जन फाइलें जल गईं। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग को काबू में किया गया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई होने से बचाव हो गया। आग ज्यादा नहीं फैली। गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे हाईकोर्ट के भूतल स्थित प्री रीड सेक्शन कार्यालय में आग लगी थी। दरवाजा बाहर से बंद था। कार्यालय से धुआं निकलता देख वहां के कर्मी ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही वहां खड़ी दमकल की एक गाड़ी के अलावा सचिवालय अग्निशमालय से दो गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गई। दमकल कर्मी कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर गए तो पाया कि कंप्यूटर में आग लगी हुई है। यह आग वहां रखी फाइलों में फैल गई थी। वहीं, पूरे कार्यालय में काफी धुआं भरा हुआ था। बाद में आग को बुझा मशीन की मदद से कार्यालय में भरे धुएं को बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।