
ममता वाहन संघ, झारखण्ड ने अभियान निदेशक, एनएचएम झारखण्ड स्वा० चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को ममता वाहन के संबंध में लिखित रूप से ज्ञापन दिया. ज्ञापन में ममता वाहन संघ झारखंड का निवेदन पूर्वक कहना है कि झारखण्ड सरकार के द्वारा ममता वाहन प्रत्येक पंचायत में गर्भक्ती माताओं, धात्री माताओं एवं बीमार नवजात शिशु (01 वर्ष तक) को घर से अस्पताल एवं ईलाज प्रसव के पश्चात अस्पातल से घर तक पहुँचाती है।
प्रत्येक जिले में 24एक्स7 के आधार पर ममता वाहन कॉल सेंटर स्थापित है। सभी ममता वाहन का संचालन कॉल सेंटर से होता है। यह योजना काँग्रेस तरकार के द्वारा 2011 में चालु की गई थी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सारे लाभार्थी लाभांवित हुए है।