September 17, 2024

जहानाबाद । जिले के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को मची भगदड़ में छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गये। मृतकों में ज्यादातर कांवड़िए शामिल हैं। यह घटना सोमवार को तड़के 1.10 बजे की है। मृतकों की पहचान जोलह बिगहा, काको निवासी राजू कुमार की पत्नी सुशीला देवी (42 वर्ष), शिवशंकर नगर निवासी राकेश कुमार की पत्नी किरण कुमारी (24 वर्ष), गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मउ बाजार निवासी पूनम देवी (35 वर्ष), जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडोआ गांव निवासी निशा कुमारी (20 वर्ष), जहानाबाद के एकी गांवा निवासी निशा देवी (32 वर्ष), पाली थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी बबीता कुमारी (42 वर्ष) और नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी प्रेम कुमार (50 वर्ष) के रूप में की गयी।

घायलों को इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। घटना के संबंध में जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि जलाभिषेक के लिए रविवार की देर रात मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां जिला प्रशासन ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कांवड़ियों में किसी चीज को लेकर विवाद हुआ।

इनलोगों के बीच पहले कहासुनी हुई और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। थोड़ी ही देर में वहां भगदड़ मच गई। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि कांवड़ियों के एक समूह और मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद यह घटना हुई। बहरहाल, जिलाधिकारी ने कहा कि घटना का सटीक कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। इसका पता लगाने के है लिए जांच के आदेश दिये गये हैं। उल्लेखनीय कि 5 अगस्त को सावन की तीसरी सोमवारी को बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से नौ कांवरियों की मौत हो गयी थी तथा तीन अन्य झुलस गये थे। कांवड़ियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ डीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *