शराब के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत करने की तैयारी के लिए झारखंड के कोडरमा से वैशाली में मंगाई जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को मद्य निषेध विभाग एवं बाइपास थाना पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर पहाड़ी के समीप जब्त किए गए कंटेनर से लगभग 331 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की।
डीएसपी द्वितीय डा. गौरव कुमार ने बताया कि कंटेनर चालक राजस्थान निवासी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया गया है। कंटेनर से लगभग बीस लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। यह शराब झारखंड से वैशाली ले जायी जा रही थी। चालक ने पूछताछ में बताया कि नये साल का जश्न मनाने के लिए इस अंग्रेजी शराब की खरीद-बिक्री वैशाली में होनी थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि 2965 लीटर शराब जब्त की गयी है।
गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है। प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी डीएसपी ने कहा कि राजस्थान, झारखंड, बिहार व अन्य राज्यों से जुड़े शराब के अंतरराज्यीय माफिया के हर एक सदस्यों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।