
पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी थम नहीं रही है। गोविंदपुर थाना पुलिस ने एक टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। टैंकर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर चौक पर चेकिंग की गई।
जांच के दौरान टैंकर नंबर बीआर 09 जीबी 7821 से शराब बरामद हुई। चालक की पहचान धनबाद जिले के उपेंद्र तुरिया के रूप में हुई है। पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई जा रही थी। टैंकर में पेट्रोल-डीजल की जगह शराब छिपाकर लाई जा ही थी। मौके पर एएसआई रामबली प्रसाद और रूपेश कुमार मौजूद थे। अनुमंडल एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि टैंकर से मैक ड्यूल कंपनी की लगभग 350 पेटी शराब निकाली गई।
इसकी कीमत 45 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। चालक से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी। उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर जांच की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब तस्करी पर कड़ी नजर रख रही है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक टैंकर से शराब निकालने का काम जारी था।