पटना : आयकर विभाग झारखंड के कारोबारी पवन बजाज की 1200 एकड़ से अधिक जमीन पर जल्द ही अपना अधिकार जताते हुए बोर्ड या सूचना पट्ट लगाने जा रहा है। संबंधितं निबंधन कार्यालय को भी इसकी खाता-खेसरा संख्या की जानकारी दी जाएगी। ताकि इस जमीन की खरीद-बिक्री किसी सूरत में नहीं हो सके। नियमानुसार, अब इस मामले की सुनवाई आयकर विभाग के सक्षम प्राधिकार (एडजुकेटिंग ऑथिरिटी) में होगी।
यहां सभी पहलुओं पर सुनवाई करने के बाद इस संपत्ति को अंतिम रूप से जब्त करने से संबंधित आदेश जारी किया जाएगा। व्यवसायी पवन बजाज की मूल कंपनी का नाम शाकंबरी कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड है। इनकी दूसरी सहायक कंपनी कोशी कंस्लटेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से है।
इसी कंपनी के नाम पर यह 1200 एकड़ का भूखंड बताया गया था। लेकिन, जांच में इसका मालिकाना हक किसी दूसरे के नाम पर निकला, जिसकी जाँच करने पर बेनामी संपत्ति से जुड़ा मामला सामने आया। पवन बजाज की कंपनियों के ठिकानों पर 3 साल पहले आयकर की छापेमारी हुई थी, जिसमें करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की बात सामने आई थी। उसी क्रम में इस संपत्ति के दस्तावेज मिले थे।