September 13, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है। राजनेता एक दूसरे पर को आड़े हाथों ले रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने एक्स पर लिखा, “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।”

उनका यह बयान प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात में उद्योग लगाने और बिहार से केवल चुनावी जीत लेने के प्रयासों को लेकर है। उन्होंने इशारा किया कि बिहार को केवल वोट बैंक समझना बंद किया जाए।

लालू यादव ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर क्यों बिहार में विकास की अनदेखी कर गुजरात को तरजीह दी जा रही है? उनका कहना है कि बिहार से सत्ता पाने के बावजूद राज्य को निवेश, उद्योग और रोजगार के मामले में पीछे छोड़ दिया गया।

प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत माँ के सबंध में गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार बंद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रमुख ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के लोगों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं, बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें। यह बिहार है।”

उन्होंने कहा कि गुरुवरा को बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ता महिलाओं, शिक्षिकाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ अभद्रता की, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बिहार को सम्मान चाहिए, न कि सिर्फ चुनावों के समय तवज्जो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *