January 23, 2026

केरल समाजम मॉडल स्कूल में कक्षा  एक से सातवीं तक के छात्रों के लिए दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल ‘अवसर 2025-26’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अवसर टैलेंट, टीम वर्क व हाउस प्राइड का एक शानदार सेलिब्रेशन है, यहां केएसएमएस के चार ताकतवर हाउस – चैरिटी, होप, जॉय व पीस – प्रतिष्ठित हाउस चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करते हैं।

केएसएमएस में आयोजित दो-दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों को आत्मविश्वास व किएटिविटी का जोश भरा प्रदर्शन करने के लिए मंच दिया. स्कूल की प्राचार्या नंदिनी शुक्ला ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. छात्रों ने  सोलो डांस, काव्य पाठ, इंग्लिश व हिन्दी भाषण, डेक्लेमेशन, वेस्टर्न सोलो सॉंग और क्विज जैसे कई इंटर-हाउस कॉम्पिटिशन में बेहतर प्रदर्शन किया। टाइमलेस टेपेस्ट्री थीम पर आधारित शानदार रैंपवॉक ने इवेंट में और चार चांद लगा दिया. यह फेस्टिवल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के साथ खत्म हुआ।

आयोजन में ओवरऑल चैम्पियन जॉय हाउस टी की रही जबकि उपविजेता पीस हाउस की टीम रही. स्कूल मैनेजमेंट व गाइडेंस ने जूनियर एक्टिविटी इंचार्ज, मिस पायल रॉय को, सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज, मिस शालिनी कुमार के कुशल सपोर्ट से यूथ फेस्टिवल को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मदद की। इस मौके पर स्कूल की उप प्राचार्या सुजाता सिंह, रीना बनर्जी व ए एल अब्राहम व रजिस्ट्रार वृंदा सुरेश समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *