January 20, 2026

नरकटियागंज के मलदहिया पोखरिया वार्ड-14 से 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहृत इम्तेयाज अली (15) की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। सोमवार देर शाम उसका शव रामनगर थाने के तौलाहा रेलवे ढाला के पूरब बभनी सरेह में मिला। इम्तेयाज का अपहरण 12 अप्रैल की सुबह करीब 10.30 बजे उस समय कर लिया गया था, जब वह घर से टीसी लाने के लिए स्कूल जा रहा था। मां की शिकायत पर शिकारपुर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी डॉ. शौय सुमन व रामनगर एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इम्तेयाज के पिता कौशर अली कश्मीर में बढ़ई मिस्त्री हैं। रामनगर की एएसपी ने बताया कि प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार को सोमवार शाम में सूचना मिली कि तौलाहा ढाला के पास बभनी सरेह में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसका मुंह मिट्टी से ढंका है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने शव को निकलवाया, परंतु पहचान नहीं हो सकी।

मंगलवार सुबह नरकटियागंज के मलदहिया से पहुंचे लोगों ने शव की पहचान इम्तेयाज अली के रूप में की है। छात्र के गर्दन, सीना व पेट पर जख्म के निशान थे। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया इम्तेयाज की हत्या 12 अप्रैल को ही कर दी गयी है। हर पहलू पर जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *