
कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच 5 साल से चल रहा मानहानि का केस खत्म हो गया।
एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दाखिल बयान में कहा, ‘मेरी वजह से जावेद को जो असुविधा हुई, उसके लिए माफी मांगती हूं।’ दरअसल, कंगना ने 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था कि जावेद ने उनसे रोशन परिवार से समझौता करने की बात कही थी। इसके बाद जावेद ने केस किया था।
कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट, करण जौहर और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था। कुछ समय बाद कंगना ने दूसरे इंटरव्यू में कहा था-जब मेरा और ऋतिक रोशन का विवाद हुआ तो जावेद ने मुझे घर बुलाकर धमकाया था।
उन्होंने मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत पावरफुल है। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। वो ये बात कहते हुए काफी तेज चिल्ला रहे थे और मैं डर के मारे कांप रही थी।