आज जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर एश्योर्ड बाय बैक प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की, ताकि ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना और अधिक आसान व सुगम हो सके। इस घोषणा के बाद जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया देश का पहला कार ब्रांड बन गया है, जो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मौजूदा 3 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए एश्योर्ड बायबैक प्रदान कर रहा है। इस प्रोगाम द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदारों को निर्धारित अवधि के बाद अपने वाहन के लिए फिक्स्ड रिसेल वैल्यू मिल सकेगी। इस नए व अद्वितीय प्रोग्राम के माध्यम से एमजी इलेक्ट्रिक वाहन के मालिकों को चयनित प्लान के आधार पर 3 साल, 4 साल या 5 साल के बाद गारंटीड रिसेल वैल्यू प्राप्त होगी। इस प्रोग्राम ने एमजी मोटर की मौजूदा पेशकशों को मजबूत बनाया है, जिसके अंतर्गत स्वामित्व के 3 सालों के बाद 60% तक की बाय-बैक वैल्यू की गारंटी मिलेगी। इसका संचालन किसी भी लोन या फाईनेंस स्कीम से अलग स्वतंत्र रूप से होगा। देश में पहली बार कमर्शियल एमजी जैड एस इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिक अपने 3 साल तक पुराने एमजी वाहनों पर रिसेल के लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा उन्हें प्रतिवर्ष 60,000 रुपये तक का माईलेज मिलेगा।
इस इनोवेटिव बायबैक प्रोग्राम के बारे में जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनुराग महरोत्रा ने बताया कि ‘‘एमजी ने एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड के रूप में बी-ए-ए-एस (बैटरी एज़ ए सर्विस) और ई.वी बैटरी पर लाईफ टाईम वॉरंटी जैसे प्रोग्राम पेश किए हैं, ताकि ई.वी का स्वामित्व मोबिलिटी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करे। ई.वी के खरीददार रिसेल वैल्यू को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। लॉकटन इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग एंड एडवाईज़री लिमिटेड द्वारा जुनो जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में पेश किए जा रहे हमारे एमजी वैल्यू प्रॉमिज़ प्रोग्राम (एश्योर्ड बायबैक) के माध्यम से हम एमजी के मालिकों को 3 से 5 साल की अवधि के लिए एश्योर्ड रिसेल वैल्यू प्रदान कर रहे हैं, ताकि ग्राहक पूरे सुकून के साथ एमजी इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें। हमारा मानना है कि यह अभियान से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करने में मुख्य भूमिका निभाएगा तथा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की एक मुख्य चिंता दूर होगी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में उनका विश्वास बढ़ेगा।’’
इस प्रोग्राम से ग्राहकों को अनेक लाभ मिलेंगे। यह भारत में व्यापक ई.वी सेगमेंट में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है, जो किसी भी फाईनेंस या लोन प्रोग्राम से जुड़ा नहीं है। इस प्रोग्राम की मदद से डेप्रिसिएशन का जोखिम कम हो जाएगा और ग्राहक आसानी से नए एमजी मॉडल में अपग्रेड कर सकेंगे। इससे वो यह निर्णय आसानी से ले सकेंगे कि उन्हें अपना एमजी वाहन आगे भी अपने साथ रखना है या उसे रिटर्न करना है, या फिर वो नए एमजी वाहन में अपग्रेड भी कर सकेंगे। ग्राहकों को चयनित अवधि के बाद अपने एमजी वाहन को अपने पास रखने, उसे लौटाने या बदलने का अवसर मिलेगा। यह प्रोग्राम डेप्रिसिएशन की चिंता को दूर करता है तथा खरीददारों का विश्वास स्थापित करता है, जिससे भारत में ई.वी अपनाने में तेजी आएगी। इससे ग्राहकों को बेहतर वित्तीय अनुमान, सुविधा और लंबे समय तक मन की शांति प्राप्त हो सकेंगे।
