गोपालपुर थाना क्षेत्र बैरिया कर्णपुरा में गुरुवार की रात चोरों के दल ने सेना के सेवानिवृत नायक व उनके भाई सेना के मेजर के घर में घुस कर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने घर के कोने-कोने की तलाशी लेते हुए घर में रखे 40 लाख के सोने के जेवर उड़ा डाले। इस संबंध में गोपालपुर थाना में रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मौके पर खोजी कुत्ते व एफएसएल की टीम को बुला कर चोरों का पता लगा रही है।
वहीं वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देख रही है। बताया जाता है कि सेवानिवृत सेना नायक राज कमल कुमार बैरिया कर्णपुरा में अपना मकान बना कर अपने भाई जो सेना में मेजर हैं उन सभी के साथ रहते हैं। छोटे भाई की पत्नी वैज्ञानिक है। मेजर की मां अपनी बहु के साथ समस्तीपुर गयी हुईं थीं. घर में ताला बंद था। बंद घर का लाभ उठाते हुए चोरों का दल मुख्य दरवाजा को तोड़ कर घर में घुस गया और अलमारी में रखे सोने के जेवरात लेकर निकल गये।
गृह स्वामी जब वापस आये तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी। उन्होंने गोपालपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष गोपालपुर जावेद खां ने बताया कि जिस घर में चोरी की वारदात हुई है वह घर सुनसान इलाके में है और दस दिनों से घर के लोग बाहर गये हुए थे. उन्होंने कहा कि अगर घर सुनसान इलाके में है और बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को सूचना दे देना चाहिए।
