March 12, 2025

आरा शहर के व्यस्त बाआर शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में सोमवार की सुबह छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। दस मिनट के अंदर सोना-चांदी एवं हीरे जड़ित लगभग 25 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बटोर लिए। अपराधियों ने सेल्समैन रोहित मिश्रा के साथ मारपीट को एवं शोरूम तैनात निजी सुरक्षाकर्मी पनोज ठाकुर की लाइसेंसी बंदूक भी छीन ली। अपराधियों ने शोरूम में दो-दो करके घुसने और आभूषण लूट कर भागने में कुल 22 मिनट का समय लगाया और 10:52 बजे निकल भागे। हालांकि पुलिस ने श्री जल्पएलः बरती, एसपी राज ने विजले से बाहर निकलने वाले सभी चालतों की नाकेबंदी करा दी।

लूट के डेढ़ घंटे बाद लगभग 12:30 बजे आरा से लगभग 25 किमी दूर बड़हरा थाने के मथुरा छोटी पुल के पास भाग रहे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने की फायरिंग में दो अपराधी पैरों में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। उनके पास से पुलिस ने लूट के आभूषण भरे दो झोले भी बरामद कर लिए। जख्मी लुटेरों में सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार राय एवं सारण के ही दिघवारा गांव के विशाल कुमार गुप्ता शामिल हैं। दोनों के पास से दो देसी पिस्टल और 10 गोलियां बरामद की गई हैं, उनकी बाइक जब्त कर ली गई है। पुलिस अभिरक्षा में दोनों का उपचार कराया जा रहा है। शाहाबाद डीआइजी सत्य प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी भाग निकले हैं, आभूषण से भरा एक अन्य थैला और लूटी गई बंदूक उन्हीं अपराधियों के पास है। उनकी गिरफ्तारी को सदर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम सारण, वैशाली व पटना में छापेमारी कर रही है।

अपराधी तीन बाइक से छह की संख्या में थे। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है। किसी ने चेहरा नहीं ढंका था। शोरूम के प्रबंधक मृत्युंजय ने बताया कि बरामद आभूषण का मिलान करने के बाद ही पता चलेगा कि लुटेरों के पास कितने मूल्य के आभूषण रह गए हैं। तनिष्क लूटकांड का दो तिहाई सामान बरामद छापेमारी जारी: डीजीपी डीजीपी विनय कुमार ने र ने बताया कि आरा के तनिष्क शो-रूम से हुई लूट का करीब दो तिहाई सामान बरामद कर लिया गया है। अपराधी तीन बैग में लूट का सामान लेकर भागे थे, जिनमें से दो बैग बरामद कर लिया गया है। भोजपुर पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है। दो अपराधियों को मुठभेड के बाद पकड़ा गया है। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी नाकेबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। पकड़े गए अपराधियों का इतिहास भी खंगाला गया है। वे पहले भी सारण में हुए लूट आदि के मामलों में शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *