
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के बटालियन नौ में जमालपुर में मुंशी के रूप में तैनात जवान संतोष कुमार को ड्यूटी से घर लौटते समय छह बदमाशों ने अगवा कर लिया। बदमाशों ने आंखों में पट्टी व मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हाथ-पैर में लोहे की चेन बांधकर जमालपुर-खगड़िया-बेगूसराय रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
उसने आरोप लगाया कि उनके ही 12 सहकर्मी और 6अज्ञात लोगों ने मिलकर यह साजिश रची। इन सभी पर जमालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पूरी घटना की जांच का जिम्मा सहायक समादेष्टा को दिया गया है। घटना 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे की है। पुलिस अधीक्षक सैय्यद इमरान मसूद ने घटना को गंभीर बताया।
उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। जांच का जिम्मा सहायक समादेष्टा को दिया गया है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।