December 27, 2025

मशेदपुर के नाट्य संस्था ताज की ओर से परसुडीह सौरभ संस्था के उत्साद अलाउद्दीन मंच में इच्छा पत्र नाटक का मंचन किया गया। नाटक के निर्देशक तुषार दासगुप्त, मुख्य कलाकार संतु बनर्जी, इति बनर्जी, मुनमुन राय, जयदीप घोष ,सोमेन जाना ने भी अभियन किया. सौरभ संस्था के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने अतिथियोंं का स्वागत किया।

निर्देशक तुषार दास गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने अगली पीढ़ी को नाटक के साथ जुडऩे की अपील की. नाटक में शब्द संयोजना में सत्य सिकदार, लाइट में समित बनर्जी थे. वहीं नाटक को सफल बनाने में मालविका दास का बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस मौके पर लोगों ने नाटक की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *