December 27, 2025

जमशेदपुर एक बड़े तकनीक व स्टार्टअप महोत्सव की मेजबानी करने के लिए तैयार हैै. बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर इंंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी), शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) की पहल पर 18 जनवरी, 2026 को राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में ‘जमशेदपुर इनोवेशन समिट स्पेसशिप 2026’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के उद्यमी व अधिकारी भाग लेंगे जो एआई की दुनिया में आज आगे बढ़ कर काम कर रहे हैं. इस आयोजन का उद्देश्य जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) व उन्नत तकनीक के माध्यम से स्टार्टअप निर्माण के लिए प्रेरित करना है।

सोमवार को राजेन्द्र विद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में  बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन व समिट के मुख्य संरक्षक डा. एस के सिंह ने कहा कि यह पहला ऐसा मंच है जहां स्कूल के बच्चे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स व उद्यमियों के बराबर खड़े होकर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. उनका सपना है कि जमशेदपुर की हर प्रतिभाशाली सोच को उड़ान मिले. वह देश-दुनिया तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कक्षा 8 से अधिक के स्कूल के छात्र, डिप्लोमा/पॉलीटेक्निक छात्र, इंजीनियरिंग व स्नातकोत्तर छात्र, शिक्षक, इन्वेंटर्स व उद्योग विशेषज्ञ एक ही मंच पर एकत्र होंगे. प्रतिभागी अपने काम कर रहे मॉडल या प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगे, जिनमें एआई आधारित व हार्डकोर टेक्नोलॉजी समाधान शामिल होंगे, जिससे वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान ढूंढा जा सके।

प्रतियोगिता में प्रस्तुत मॉडलों का मूल्यांकन एनआईटी जमशेदपुर व सीएसआईआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) के विशेषज्ञ करेंगे. शीर्ष 5 टीमों को कैश पुरस्कारों के साथ-साथ मेंटॉरशिप, इन्क्यूबेशन, सीड फंडिंग व इन्वेस्टर कनेक्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे उनकी सोच को बाजार तक पहुंचाया जा सके. इस मौके पर लॉस एंजल्स यूएस से इवेंट हेड अभिषेक कुमार व प्रोग्राम हेड अलका सिंह भी ऑललाइन जरूरी. इस मौके पर शहर के कई जाने-माने स्कूलों की प्राचार्या तारापोर स्कूल एग्रिको की इशित डे, राजेन्द्र विद्यालय साकची की अनिता तिवारी, राजेन्द्र विद्यालय घुटिया की खुशबू ठाकुर, छात्र समन्वयक अर्शलान मंजर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *