January 24, 2026

इंडियन सुपर लीग ट्रेनिंग कैम्प के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की सीनियर टीम जमशेदपुर लौट गई है. कुछ समय के ब्रेक के बाद टीम फिर से एक्शन में आ गई है. करीब पूरी टीम पहले ही जमशेदपुर पहुंच चुकी है, जो जेएफसी के लिए एक नई शुरुआत है, क्योंकि वे ट्रेनिंग के एक इंटेंस दौर की तैयारी कर रहे हैं।

पिछली बार सीनियर टीम नवंबर में सुपर कप की तैयारी के दौरान कैम्प के लिए इक_ा हुई थी, इसलिए यह उसके बाद पहली बार पूरी टीम एक साथ आयी है. शुक्रवार को चौदह खिलाड़ी जमशेदपुर पहुंचे, जिससे कैंप में मौजूद खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ गई है।

खिलाड़ी रूटीन असेसमेंट व रिकवरी सेशन से गुजरेंगे, जिसके बाद पूरा ध्यान हाई-इंटेंसिटी ऑन-फील्ड ट्रेनिंग पर शिफ्ट हो जाएगा. जेएफसी नई एनर्जी के साथ अपनी तैयारी शुरू करने में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *