November 22, 2024

23 जून को री-नीट, 30 जून तक नतीजे, 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी । जो छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देंगे, उनके ग्रेस अंक हटेंगे, नया रिजल्ट आएगा।  नीट-2024 के रिजल्ट में परीक्षा के दौरान खराब हुए समय के बदले 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस अंक वापस ले लिए गए हैं। इन छात्रों को अब या तो दोबारा नीट देनी होगी या 5 मई की परीक्षा के आधार पर बिना ग्रेस अंक के ही मिले अंकों से संतोष करना होगा।

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब 23 जून (रविवार) को देश के छह केंद्रों पर 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा का मौका देगी। इनके नतीजे 30 जून तक घोषित होंगे ताकि सभी चयनित छात्र 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनटीए ने यह जानकारी दी।

जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ गुरुवार को नीट परीक्षा को लेकर तीन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने केंद्र से कुछ सवालों के जवाब मिलने के बाद ग्रेस अंक पर आपत्ति उठाने वाली एक याचिका का निपटारा कर दिया। हालांकि कोर्ट ने पेपर लीक के मुद्दे को कायम रखा है। कोर्ट ने पेपर लीक के मामले में एनटीए को जवाब दायर करने को कहा है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *