January 2, 2026

मोतिहारी साइबर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग तनवीर आलम उर्फ हैदर को गिरफ्तार किया है। वह पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया मुंशी इनार गांव का रहनेवाला है। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने गुरुवार को बताया कि बदमाश के पास से 4 पॉश मशीन, 3 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 1 चेकबुक व अन्य डिजिटल सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शातिर का – पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पूछताछ से मिले साक्ष्य के आधार आगे की कार्रवाई की जा रही है। शातिर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। साइबर डीए‌सपी ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर लगातार साइबर फ्राँडों पर कार्रवाई हो रही है। मंगलवार को सूचना मिली थी कि तनवीर राएटीएम से साइबर फ्रॉड का पैसानिकालने आया है। इसके आधार पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान शंकर सरैया पुल के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह झारखंड के एक साइबर बदमाश मयंक भास्कर के साथ मिलकर ठगी का काम करता है।

टेलीग्राम अकाउंट से मिले अहम सुराग : साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से बरामद मोबाइल व खाते की तकनीकी जांच में पता चला कि उक्त बदमाश टेलीग्राम अकाउंट में एक बैंक अकाउंट सेलर सिम कार्डनाम का ग्रुप चलाता है। इसमें बड़ी मात्रा में सिम, खाते की खरीद बिक्री साइबर फ्रॉड के लिए किया जाता है। इसके साथ ही तनवीर के मोबाइल में तीन ह्वाट्सएप लॉगिन है। तीनों नंबर से पाकिस्तान से स्कैनर व सीडीएम करने के चैट मिले हैं। तनवीर की निशानदेही पर उसकेश्वर वछतौनी स्थित एक होटल में छापेमारी गई। उक्त होटल में भयंक भास्कर एक दिन पूर्व ठहरा था। वहीं तनवीर के घर पर हुई छापेमारी में साइबर ठगी से संबंधित सामान बरामद किये गये।
ग्रुप से हजारों की संख्या में जुड़े है बदमाश साइका डीएलापी ने बताया

कि गिरफ्तार बदमका के पास से सामर मोबइल में मिले ग्रुप से हजारों की संख्या से साइबर बदमाश जुड़े हुए हैं। इनमें पाकिस्तानी संका से चैटिंग के बार खाते का आदान-प्रदान किया गया है। स्कैनर भेजने के बाद उसमें आएगी के रूथए भोजे शये हैं। बएमालों को जानकारी जुटाई जापही है। कई महत्वपूर्ण जानकारी मिले है। जानकारों के आधार पर कयास लगाए जा रहे है कि बड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *