March 12, 2025

अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित डॉल्बी थिएटर में फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर 2025 का भव्य आगाज हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर के सिनेमा प्रेमी इस खास आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस साल भी कई बेहतरीन फिल्मों ने ऑस्कर जीतने की दौड़ में अपनी जगह बनाई, जिनमें भारत की ओर से ‘अनुजा’ भी शामिल थी। इस नामांकन ने भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण बनाया, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते फिल्म पुरस्कार जीतने से चूक गई। हालांकि, इसके बावजूद यह उपलब्धि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सम्मान है।

एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर 2025 के लिए नामांकन मिला था। इस फिल्म से गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी थीं, जिससे भारत को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए बड़ी उम्मीदें थीं। हालांकि, इस कैटेगरी में ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने ऑस्कर जीतकर बाजी मार ली। इस साल नामांकित अन्य फिल्मों में ‘द लास्ट रेंजर’, ‘ए लाइन’, और ‘द मैन हू कुड नॉट रीमेन साइलेंट’ भी शामिल थीं।

गुनीत मोंगा भारतीय सिनेमा की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं, जिन्होंने दो बार ऑस्कर जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। 2019 में, उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस’ के लिए ऑस्कर जीता था, और 2023 में, उनकी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिसपर्स’ को यह सम्मान मिला था। ऐसा माना जा रहा था कि गुनीत एक बार फिर भारत के लिए ऑस्कर जीत सकती हैं, लेकिन इस साल ‘अनुजा’ अवॉर्ड हासिल करने से चूक गई, जिससे भारतीय दर्शकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी।

इस शॉर्ट फिल्म की कहानी दो बहनों के संघर्ष भरे जीवन पर आधारित है। इसमें 9 साल की अनुजा और उसकी बड़ी बहन पलक को दिखाया गया है, जो एक कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती हैं। फिल्म की कहानी अनुजा के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उसे एक ऐसा फैसला लेना पड़ता है, जो उसकी पूरी जिंदगी बदल सकता है। यह फिल्म मासूमियत, कठिनाइयों और उम्मीद के बीच के संघर्ष को संवेदनशील तरीके से दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *