नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय बस के नदी में गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हो गए। यह बस गोरखपुर की थी और पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। बस में चालक और सहचालक समेत 43 भारतीय सवार थे।
हादसा पोखरा-काठमांडू मार्ग पर तिनहुन जिले में मुगलिन के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। राजमार्ग से बस पलट कर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में गिर गई। बस में 41 लोग महाराष्ट्र के जलगांव के थे। बस चालक मुस्तफा और परिचाल रामजी गोरखपुर के थे, जिनकी मौत हो चुकी है।
यह बस (यूपी 53 एफडी 7623) गोरखपुर के केशरवानी परिवहन की थी। एपीएफ के प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा ने बताया, 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल हुए लोगों को हवाईमार्ग से काठमांडू ले जाया गया और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। नेपाल सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में शामिल रहा।