भारत ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और केवल ४२.३ ओवरों में १५८ रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने धारदार गेंदबाजी करते हुए क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे कीवी टीम कभी भी बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ सकी। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने सबसे अधिक ५४ रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का ठोस साथ नहीं मिल सका।
१५९ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की और कप्तान शुभमन गिल के नाबाद ८२ रनों की मदद से केवल ३२.४ ओवरों में जीत हासिल कर ली। गिल ने अपनी पारी में १० चौके और १ छक्का लगाकर भारतीय जीत को बेहद आसान बना दिया। उनके साथ विराट कोहली ने भी ३५ रनों का उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की इस एकदिवसीय श्रृंखला में १-० की बढ़त बना ली है, क्योंकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला आगामी रविवार को खेला जाएगा।
