July 31, 2025

मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर विराजीत गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दरिंदे पति ने अपनी पत्नी को पानी में डूबो-डूबो कर जान लेने की कोशिश की। इस दौरान समाज के लोग मूकदर्शक बने रहे अऔर वीडियो बनाते रहे। वीडियो में पति की हैवानियत साफ देखी जा सकती है। मामले को लेकर पीड़िता 25 वर्षीय संगीता कुमारी ने मधेपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और बतौर साक्ष्य पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने पति 28 वर्षीय देवेन्द्र यादव एवं सास भुलूर देवी को नामजद किया है।

सास पर आरोप लगाया गया है कि इनके ही कहने पर पति बर्बरता करते हुए बाल पकड़ कर घसीटते हुए घर के निकट के तालाब में ले गया। तालाब में बाल पकड़ कर पानी में माथा डूबो कर जान लेने की बार-बार कोशिश की। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि सुंदर बिहारपुर गांव निवासी दुखन यादव के पुत्र देवेन्द्र यादव के साथ वर्ष 2016 में शादी हुई थी।

शादी के बाद से ही सास और पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता फिलहाल घोघरडीहा थाना क्षेत्र के भोलीरही गांव निवासी अपने पिता श्यामलाल यादव के घर रह रही हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *