July 1, 2025

सिवान के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम दस की संख्या में आए बदमाशों ने तीन सगे भाइयों को गोली मार कर घायल कर दिया। इसमें एक ‘की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान इंजत खान के 28 वर्षीय पुत्र इरशाद खान के रूप में हुई है। जबकि घायल 25 वर्षीय कैफ खान और 35 वर्षीय अजमत खान है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने स्थिति गंभीर को देख पटना रेफर कर दिया। हालांकि परिजन घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए। इधर घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ, नगर थाना इंस्पेक्टर एवं सराय थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई। चिकित्सकों के अनुसार इरशाद को पीछे से सीने में गोली लगी थी। इस कारण उसकी मौत हो गई। इरशाद को गौली भेदकर निकल गई थी। जबकि उसके दोनों भाई को पेट और हाथ में गोली लगी थी।

घटना के संबंध में इंजत खान ने बताया कि मेरा घर घरथवलीया रोड स्थित हरदिया में है। मेरे पुत्र घर पर ही थे तब तक अचानक आधा दर्जन की संख्या में बदमाश आए और गोली चलाने लगे। इसमें मेरे तीनों पुत्र को गोली लग गई। आनन फानन में हम लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि कैफ और अजमत खान की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *