July 22, 2025

आरा टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर स्थित बम पुलिस के समीप रविवार की शाम घरेलू विवाद में सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने आरोपित मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मीराचक मुहल्ला निवासी स्व. जमालुद्दीन का 28 वर्षीय पुत्र मो मुन्ना बताया गया है।

वह पेशे से फोर व्हीलर डेंटिंग मिस्त्री था. वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ बिहिया नगर स्थित गुप्ता मंडी में किराये का मकान में रहता था. वहीं, मुख्य आरोपित छोटे भाई मो. सिकंदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, मृतक की पत्नी खुशी परवीन ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में हुई थी. ढाई वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मो. मुन्ना से हुई थी और मोबाइल के माध्यम बातचीत होने लगी. देखते-ही-देखते बातचीत प्यार में बदल गयी और दो वर्ष पूर्व उसने मुन्ना से शादी कर ली थी, लेकिन उसके घर वाले को उनकी शादी से एतराज था।

इसको लेकर वह अपने पति मुन्ना एवं बेटी गुड़िया के साथ बिहिया नगर स्थित गुप्ता मंडी में किराये के मकान में रहती थी. उसने आरोप लगाया कि रविवार की सुबह अपने घर परिवार वालों से मिलने के लिए भलुहीपुर मीराचक अपने घर आया था. उसी बीच उसके भाई सिकंदर द्वारा चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद मुहल्ले वासियों द्वारा इसकी सूचना उसे मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि खुशी परवीन को अपने पहले पति से एक बेटी गुड़िया खातून है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *