इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखर के समीप कर हाइवे पर राज होटल से पास खड़े ट्रक में बेकाबू हुई आर्टिका कार पीछे से घुस जाने से कार सवार एक महिला सहित चार लोगो – की मौत हो गई जबकि दो बच्चो सहित एक महिला गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें सैफई भेज दिया गया। पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए इटावा भेज दिया।
बताया गया कि कार दिल्ली से हमीरपुर के लिए जा रहे थी टेक्सी परमिट अर्टिका कार में दो महिलाओं समेत सात लोग बैठे हुए थे। तभी बुधवार सुबह छह बजे कार गांव पिलखर के पास राज रिजॉर्ट के पास पहुंचने पर हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे सात लोंगो में दो बच्चे और एक महिला घायल हो गई।
और पति पत्नी व संबधी सहित टैक्सी चालक समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची कार के केबिन में फ्से लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद कार को खिड़की को हथोड़े से तोड़ कर सभी लोगो को बाहर निकलवाया।