बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर पैक्स चुनाव में पराजित होने के बाद उम्मीदवार व उसके समर्थकों ने विरोधी मतदाताओं को डराने के लिए कई राउंड फायरिंग की। वहीं, मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान भगदड़ मची रही। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पांच खोखा तथा एक गोली बरामद किया है। घटना को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है। इस संबंध में जितेंद्र नाथ सिंह के बयान पर अनोज सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं धमकाने का केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में जितेंद्र ने बताया कि मतदान का परिणाम घोषित किए जाने के बाद ग्रामीण खेत में धान की फसल जमा रहे थे। इसी दौरान पैक्स चुनाव में प्रत्याशी अनोज सिंह पराजित हो गए। इससे गुस्से में आकर उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने राइफल एवं तमंचा लेकर संदिग्ध विपक्षी मतदाताओं पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी। आरोप है कि हमलावरों ने जितेंद्र सिंह के पुत्र सनी कुमार, विशाल कुमार आदि की पिटाई कर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने वोट नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया है। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद आरोपित भाग निकले। पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।