
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट बाजार में हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली गर्दन में लगी है। उनका उपचार मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद तीन बदमाश एक ही बाइक से तुरकौलिया की ओर भाग निकले। इस बीच गोली की आवाज और व्यवससायी के चिल्लाने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे हवाई फायरिंग करते भाग निकले।
सूचना के बाद अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि व्यवसायी का भतीजा चंचल मिश्रा अपराधी था। कुछ वर्ष पहले गिरोह के कुछ लोगों ने संभवतः जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी।